राजनांदगांव

कार्रवाई नहीं होने पर 24 घंटे बाद अनिश्चितकालीन प्रदर्शन की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 नवंबर। भाजपा पार्षद दल ने बूढ़ासागर-रानीसागर सौंदर्यीकरण में भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही कार्रवाई नहीं किए जाने की स्थिति में 24 घंटे पश्चात अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
बुधवार को भाजपा पार्षद दल ने नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपते कहा कि बूढ़ासागर-रानीसागर सौंदर्यीकरण में भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि बूढ़ासागर-रानीसागर सौंदर्यीकरण में नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्य की गुणवत्ता और भ्रष्टाचार की जांच के संबंध में 25 अगस्त को सामान्य सभा की बैठक में भ्रष्टाचार किए गए अधिकारियों-कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने का निर्णय लिया गया था। आज तक क्या कार्रवाई किया गया अवगत कराएं।
भाजपा पार्षदों ने कहा कि यदि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई तो 24 घंटे के भीतर कार्रवाई कर भाजपा पार्षद दल को अवगत कराया जाए। कार्रवाई नहीं किए जाने की स्थिति में 24 घंटे पश्चात कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान किशुन यदु, मधु बैद, विजय राय, मणीभास्कर गुप्ता, मोंटू यादव, शरद सिन्हा, आशीष डोंगरे समेत अन्य लोग शामिल थे।