राजनांदगांव

संसदीय सचिव ने झंडी दिखाकर किया रवाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव,1 नवंबर। देश के प्रथम गृहमंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर राष्ट्रीय एकता दिवस पर दशहरा मैदान से तहसील कार्यालय तक एकता दौड़ का आयोजन किया गया। एकता दौड़ में बड़ी संख्या में बच्चे, युवा, महिलाएं, जनप्रतिनिधियों एवं सभी वर्ग के लोग उत्साहपूर्वक शामिल हुए। संसदीय सचिव एवं मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी एवं जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ को रवाना किया। इस दौरान मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय एवं अन्य अधिकारी उपसिथत थे।
इस अवसर पर विधायक मंडावी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सभी नागरिकों को देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को बनाए रखने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने जिलेवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, संयुक्त कलेक्टर भूपेन्द्र साहू, जिला शिक्षा अधिकारी सहित जनप्रतिनधि, अधिकारी, बच्चे, युवा उपस्थित थे।