राजनांदगांव

विद्यार्थी जीवन व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कालखंड - चन्द्रेश
28-Oct-2022 3:24 PM
विद्यार्थी जीवन व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कालखंड  - चन्द्रेश

नवप्रवेशी छात्रों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अक्टूबर।
शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास महेश नगर राजनंादगांव के भूतपूर्व विद्यार्थी चंद्रेश ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कालखंड है। उन्होंने विद्यार्थियों को इस महत्वपूर्ण समय का सदुपयोग करने को कहा।

श्री ठाकुर गत् दिनों शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास महेश नगर राजनांदगांव में छात्रावास के नवप्रवेशित छात्रों के सम्मान में आयोजित स्वागत समारोह के अवसर पर अपन उद्गार व्यक्त कर रहे थे। वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम को छात्रावास के भूतपूर्व छात्र सुरेन्द्र कोर्राम, अविनाश तुलावी, रायसिंह कोटपरिया, मनोज चन्द्रवंशी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर छात्रावास के अध्यक्ष रूपेश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष बिट्टू कोमरे सहित पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति छात्रावास राजनांदगांव एवं अम्बागढ़ चौकी छात्रावास के छात्र प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट