राजनांदगांव

किराना-कम्प्यूटर दुकान में चोरी, पकड़ाया नगदी समेत लैपटॉप बरामद
27-Oct-2022 2:26 PM
किराना-कम्प्यूटर दुकान में चोरी, पकड़ाया नगदी समेत लैपटॉप बरामद

राजनांदगांव, 27 अक्टूबर। केसीजी जिले में पहली सेंधमारी की घटना को पुलिस ने सुलझाते आरोपियों को पकडक़र कार्रवाई की है। आरोपियों को पकडऩे में पुलिस ने डॉग स्कॉड एवं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की भी मदद ली गई।
पुलिस के अनुसार 10 अक्टूबर को रात में दाऊचौरा खैरागढ़ स्थित बिरेन्द्र देवांगन के किराना दुकान के पीछे दीवार में सेंध मारकर अंदर प्रवेश कर नगदी रकम, चिल्हर पैसे, चांदी का सिक्का चोरी की रिपोर्ट का मामला दर्ज था।
इसी तरह 11 अक्टूबर को देवरी निवासी कोमल सिन्हा के बाजार स्थित कम्प्यूटर दुकान का ताला तोडक़र दुकान में रखे नगदी रकम, लैपटॉप चोरी कर दुकान में आग लगाने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। दोनों ही अपराध रात्रि में लगभग 2.30 बजे अंजाम दिया गया था।

लगातार हो रहे घटना को ध्यान में रखते केसीजी एसपी अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लालचंद मोहले के निर्देशन में थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश कुमार साहू एवं सायबर सेेेल राजनांदगांव के संयुक्त टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों को जल्द पकडऩे निर्देशित किया गया।

पुलिस को गोपनीय सूत्रों से पता चला कि याशर खान उर्फ शेरा (25 वर्ष) निवासी गोलबाजार खैरागढ़ कम कीमत पर लैपटॉप बेच रहा है। शंकर के आधार पर जब टीम द्वारा याशर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तब पूरे मामले का खुलासा करते घटनाओं को घटित करना स्वीकार किया।

आरोपी ने बताया कि दाऊचौरा खैरागढ़ में किराये के मकान में रहता है। 10 अक्टूबर की रात दाऊचौरा स्थित बिरेन्द्र देवांगन के किराना दुकान में अपने साथी सौरभ गुनी ठाकुरपारा निवासी के साथ किराना दुकान के पीछे का दीवार सेंधमारी कर नगदी रकम एवं चांदी के सिक्के व चिल्हर चोरी किए। साथ ही 11 अक्टूबर की रात्रि ग्राम देवरी में बाजार स्थित कम्प्यूटर दुकान से नगदी रकम व लैपटॉप  एवं किराना सामान चोरी कर दुकान में आग लगा दी। आग की लपटों से आरोपियों के दोनों पैर जल गया। 9 अक्टूबर को गातापार क्षेत्र में ग्राम बरबसपुर के किराना दुकान में चोरी कर सामान को ग्राम देवरी में फेंकना बताया।

मिली जानकारी के अनुसार दूसरा आरोपी सौरभ प्री मेडिकल कॉलेज में जले हुए पैर का इलाज करवा रहा है। आरोपी द्वारा सीसीटीवी कैमरे से बचने कैप इस्तेमाल कर रहे थे। सीसीटीवी कैमरे से बचने  छोटी पुलिया का भी आने-जाने के लिए प्रयोग कर रहे थे। चोरी के अपराध की विवेचना में खैरागढ़ पुलिस द्वारा डॉग स्क्वाड एवं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट का भी मदद लिया गया, जहां पुलिस को कुछ फिंगरप्रिंट भी मिले हैं। जिनका मिलान किया जा रहा है। पुलिस द्वारा इस चोरी को पकडऩे के लिए वैज्ञानिक तरीकों का भी इस्तेमाल किया गया।

आरोपी की निशानदेही पर आरोपी याशर खान के कब्जे से एक लैपटॉप कीमती 30 हजार, 9 नग चांदी का सिक्का कीमती 5400 एवं 20 हजार रुपए नगद तथा 610 रुपए चिल्हर सिक्का जब्त किया गया।


अन्य पोस्ट