राजनांदगांव

राजनांदगांव, 26 अक्टूबर। नगर के इतिहास में पहली बार राज्य स्तरीय अस्थिबाधित दिव्यांग व्हील चेयर क्रिकेट प्रीतियोगिता का आयोजन संस्कार श्रद्धांजलि द्वारा किया जा रहा है। इस आयोजन में अग्रहरि समाज का विशेष सहयोग मिल रहा है। कार्यकम के संयोजक संस्कार श्रद्धांजलि के अध्यक्ष सतीश भट्टड़ ने बताया कि अस्थिबाधित दिव्यांगजनों के उत्साह व आत्मबल बढ़ाने के उद्देश्य से यह तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेशभर के खिलाड़ी शामिल होंगे। ये खिलाड़ी 28 अक्टूबर तक राजनांदगांव पहुंचेंगे। 29 अक्टूबर की सुबह मैच का शुभारंभ स्टेट स्कूल ग्राउंड में होगा। 30 के समापन में विजेता प्रतिभागियों सहित उत्कृष्ठ खिलाडय़िों का सम्मान उपस्थित अतिथियों द्वारा किया जाएगा। खिलाडिय़ों के रुकने की व्यवस्था अग्रहरि भवन में की गई है। स्टेशन से भवन तक लाने ले जाने की व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही है। आयोजन को सफल बनाने में दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोच डॉ ओम नेताम, प्रदेश अध्यक्ष धनंजय कुमार, सचिव किशोर नोरंगे, राजनांदगांव अध्यक्ष इंद्रप्रसाद सहित संस्कार श्रद्धांजलि की पूरी टीम जुटी हुई है।