राजनांदगांव
शराब तस्करी : कार से 18 पेटी एमपी की शराब जब्त
27-Aug-2022 1:05 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
स्टॉपर तोडक़र भागा अज्ञात चालक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अगस्त। एमपी की शराब लेकर आ रहे एक कार से पुलिस ने 18 पेटी शराब बरामद की है। जिसकी कीमत एक लाख रुपए आंकी गई है। वहीं लक्जरी कार की कीमत 6 लाख रुपए है। बाघनदी पुलिस को अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली थी। तस्करों की घेराबंदी करने के लिए थाना के सामने स्टॉपर लगाए गए। तस्कर ने पुलिस से बचने के लिए स्टॉपर को ठोकर मारकर फरार हो गए।
पुलिस ने पीछा करने कड़ी मेहनत की। तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए जंगल का रास्ता चुना। लगातार पुलिस का पीछा करने के कारण अज्ञात कार चालक वाहन छोडक़र भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने कार से 18 पेटी शराब जब्त की है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर पतासाजी कर रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


