राजनांदगांव

अकबर के जन्मदिन पर हांडी वाले बाबा के मजार में चढ़ाए चादर और काटा केक
25-Aug-2022 1:39 PM
अकबर के जन्मदिन पर हांडी वाले बाबा के मजार में चढ़ाए चादर और काटा केक

  नांदगांव से आला नेता बधाई देने पहुंचे  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अगस्त।
प्रदेश सरकार के वनमंत्री मोहम्मद अकबर के जन्मदिन पर राजनांदगांव के आला नेताओं और कार्यकर्ता बधाई देने रायपुर पहुंचे। श्री अकबर के निजी और सरकारी आवास में कल पूरे दिन राजनांदगांव समेत राज्यभर के कांग्रेसी पदाधिकारी और नेता बधाई देने के लिए पहुंचे। श्री अकबर ने अपना जन्मदिन बेहद ही गरिमामय माहौल में मनाया। 

राजनांदगांव जिले एवं शहर से कांग्रेसी नेताओं ने गुलदस्ते भेंट कर उन्हें बधाई दी। महापौर हेमा देशमुख भी बधाई देने के लिए पहुंची। इसके बाद नवाज खान, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख और युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, रमेश खंडेलवाल, प्रवीण मेश्राम, समेत अन्य नेताओं ने अपनी शुभकामनाएं दी। इधर राजधानी रायपुर में हांडी बाबा के मजार में श्री अकबर की मौजूदगी में प्रवीण मेश्राम ने साथियों संग चादरपोशी की। बाद में उनके सरकारी आवास में केक काटकर लोगों का मुंह मीठा किया गया।

 


अन्य पोस्ट