राजनांदगांव

रायपुर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 20 से
19-Aug-2022 3:07 PM
रायपुर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 20 से

राजनांदगांव, 19 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनमदिन के अवसर पर ऑर्थो स्पोट्र्स डॉ. मनु बोरा मुंबई एमएमआई  नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर एवं वीरजी आयुर्वेदिक संस्थान रायपुर के सहयोग से  नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के तत्वाधान में किया जा रहा है। खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन बताया कि देश-विदेश के विशेषज्ञ स्पोट्र्स इंजुरी, एसीएल, आर्थोस्कोपी, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, ऑर्थोपेडिक्स, फिजियो, हार्ट, शुगर एवं मल्टी स्पेशियलिटी डॉक्टर्स की टीम के साथ आयुर्वेदाचार्य,  नाड़ी बैद, पंचकर्म एवं योग विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

प्रवीण जैन ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ी छोटी मोटी छोट से उबर नहीं पाते जो गंभीर रूप ले लेता है, जिसकी वजह से उनका करियर खराब हो जाता है। यदि खिलाडिय़ों को चोट से बचने व उबरने के लिए उचित चिकित्सा एवं व्यायाम की जानकारी नियमित मिलेगी तो खिलाड़ी अच्छा परफॉर्मेंस कर सकेंगे। यह चिकित्सा शिविर 20 से 23 अगस्त तक सुबह 10 से शाम 4 बजे तक  सुभाष स्टेडियम मोतीबाग चौक  रायपुर में आयोजित होगा। उक्त जानकारी छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने दी।


अन्य पोस्ट