राजनांदगांव

आयोग सदस्य ने शाला में किया ध्वजारोहण
17-Aug-2022 4:59 PM
आयोग सदस्य ने शाला में किया ध्वजारोहण

मेधावी छात्राओं का किया सम्मान

राजनांदगांव, 17 अगस्त।  स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। साथ ही अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर मेधावी छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया उन्हें प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया।  इसके पूर्व भारत माता एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर स्कूल के शिक्षकों एवंछात्राओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर सलामी दी।

इस अवसर पर श्री खान, अभिमन्यु मिश्रा, मनीष गौतम का शाला परिवार ने स्वागत किया। इस दौरान  प्रदेश के शालाओं में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस 18 दिसम्बर के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता में शाला की छात्रा  समेधा देवंागन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, उन्हें सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया।  द्वितीय  भूमिका साहू तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा ममता साहू को भी प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कृत किया गया।  स्वागत भाषण प्राचार्य डॉ. कृष्णा अग्रवाल ने दी। इस अवसर पर श्री खान ने कहा कि आज के दिन ही हमें आजादी मिली है। आजादी का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि हम जो चाहें करें, बल्कि आजादी का मतलब है. संविधान में दिए गए अधिकारों के साथ-साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना। हमें बिना किसी जाति, धर्म और साम्प्रदायिक भेदभाव के बिना आपसी एकता का परिचय देना होगा, तभी हम सही मायने में आजाद कहलाएंगे।


अन्य पोस्ट