राजनांदगांव

कॉरपोरेट टैक्स व बैंक लोन माफ करना कौन सा कल्चर बताएं पीएम-कुलबीर
14-Aug-2022 3:31 PM
कॉरपोरेट टैक्स व बैंक लोन माफ करना कौन सा कल्चर बताएं पीएम-कुलबीर

आम जनता पर टैक्स और मोदी के कार्पोरेट सेक्टर मालामाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अगस्त। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेवड़ी कल्चर वाले बयान पर कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने गंभीर सवाल उठाए हैं।
 उन्होंने जारी बयान में कहा कि कॉरपोरेट टैक्स माफ करना और बैंक लोन में माफी कौन सा कल्चर है, प्रधानमंत्री पहले यह बताएं? श्री छाबड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने मित्र उद्योगपतियों के पिछले पांच साल में 5.80 लाख करोड़ का बैंक कर्ज माफ किया है।

इसके अलावा 1.45 लाख करोड़ रुपए का कॉरपोरेट टैक्स घटाया गया है, लेकिन इस कल्चर पर केंद्र सरकार कोई जवाब नहीं दे रही है जिससे साबित होता है कि केंद्र सरकार अपने कार्पोरेट सेक्टर के लोगों का फायदा कराने जनता का खून चूस रही है, जबकि गरीबों को मिलने वाली छोटी-छोटी मदद को प्रधानमंत्री मोदी रेवड़ी कल्चर का नाम दे रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कॉरपोरेट के टैक्स माफी और उद्योगपतियों के बैंक कर्ज की माफी पर पहले केंद्र सरकार जवाब दें।
उन्होंने कहा कि देश की सरकार को रेवडिय़ां तो दिख रही है, लेकिन मुफ्त की बंट रही गजक पर नजर नहीं जा रहा है।

कुलबीर सिंह छाबड़ा ने आगे कहा कि केंद्र ने संसद के जवाब में स्वीकार किया है कि उसके द्वारा बट्टा खाते में डाली गई राशि में से केवल 1.03 लाख करोड़ की वसूली की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने 5.8 लाख करोड़ के लोन की वसूली नहीं की है।
श्री छाबड़ा ने कहा कि सरकार कॉरपोरेट को दिए जा रहे ऐसे फ्री गिफ्ट पर कब चर्चा करेगी, क्योंकि जब भी सवाल उठाए जाते हैं तो प्रधानमंत्री जी जवाब देने से दूर भागते नजर आते हैं।
 


अन्य पोस्ट