राजनांदगांव

निरीक्षक दिनेश यादव को गृहमंत्री पुलिस पदक
13-Aug-2022 5:18 PM
निरीक्षक दिनेश यादव को गृहमंत्री पुलिस पदक

सुकमा में 2016 के ऑपरेशन प्रहार मेें रहे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अगस्त।
राजनांदगांव जिलें से कुछ माह पहले बस्तर पदस्थ स्थानांतरित हुए पुलिस निरीक्षक दिनेश यादव को साइबर और अन्य आपराधिक मामलो में उत्कृष्ट विवेचना के लिए केंद्र सरकार नेे केंद्रीय गृहमंत्री पुलिस पदक से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

इस आशय के सूची में निरीक्षक स्तर में श्री यादव एकमात्र पुलिस अफसर है। अगले साल गणतंत्र दिवस के मौकेे पर यादव को पदक से नवाजा जाएगा। श्री यादव का हाल ही के महीनों में राजनांदगांव से बस्तर तबादला हुआ है। यादव ने नक्सलियों के खिलाफ हुए आपरेशनों में कई बार बहादुरी संग गोलीबारी का जवाब  दिया है।

राजनांदगांव में साल 2019 को शहीद सप्ताह के आखिरी दिन सीतागोटा इलाके मेंं 7 नक्सलियों को ढ़ेर करने वाले पुलिस टीम के सदस्य थे। वही साल 2016 में सुकमा में पदस्थ रहने  के दौरान  यादव ने  पहली बार आपरेशन प्रहार-1 और 2 में नक्सलियों के बटालियन से लोहा लिया था।

यादव ने बस्तर में आमद देने के बाद कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर से नौकरी लगाने के एक ठगी के  मामले के आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा। साथ ही बिहार से चार साइबर जालसाजों को भी कार्यभार संभालने के महीनेभर में हवालात में ड़ाल दिया। केंद्रीय गृहमंत्री पदक सम्मान मिलने  की घोषणा से पुलिस अफसरों ने यादव को बधार्ई दी है।
 


अन्य पोस्ट