राजनांदगांव

गायत्री यज्ञ को लेकर रूपरेखा तय
07-Aug-2022 6:28 PM
गायत्री यज्ञ को लेकर  रूपरेखा तय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई , 7 अगस्त।
गायत्री परिवार द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर गंडई में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य मुद्दा भविष्य में 24 कुंडीय गायत्री यज्ञ के आयोजन को लेकर रूपरेखा तय करना था। जिसमें 24 कुंडीय यज्ञ आयोजन को लेकर सभी की संयुक्त सहमति रही। हालांकि स्थान और तारीख को लेकर अभी बातें साफ  नहीं हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार गंडई के सरस्वती शिशु मंदिर में गायत्री परिवार द्वारा बैठक रखा गया। जिसमें गंडई में 24 कुंडी गायत्री यज्ञ के लिए प्रस्ताव रखा गया। बैठक में लोगों ने अपनी सहमति जताई। स्थान को लेकर चर्चा के दौरान स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बाजू स्थित युवराज लाल टारकेश्वर शाह खुसरो के जमीन में उक्त आयोजन को करवाने के लिए युवराज से पूछा गया तो उनका कहना था कि मैं ऐसे धार्मिक आयोजन के लिए स्थान देने को सहर्ष तैयार हूं। गायत्री परिवार द्वारा बताया गया कि तारीख शांति कुंज हरिद्वार से प्राप्त होगा। उसी आधार पर 24 कुंडीय यज्ञ होगा। जिसके चलते स्थान और तारीख को लेकर बाते साफ  नहीं हो पाया है। लगभग 3.30 में बैठक आरंभ हुआ और एक घंटे तक चला। 

बैठक में युवराज लाल टाकेश्वर शाह खुसरो, अश्वनी ताम्रकार, खम्मन ताम्रकार, राकेश ताम्रकार, संजय अग्रवाल, राकेश जायसवाल, टुंमन साहू, क्रांति ताम्रकार, साहेब लाल जंघेल, बालक दास डहरिया, यतीश कुंजाम, प्रभु राम वर्मा, बीएल विश्वकर्मा, दुर्जन जंघेल, मिथलेश पटेल, कमलेश जंघेल एवं अन्य लोग शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट