राजनांदगांव

राजनांदगांव, 6 अगस्त। जिला भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ता एवं शहर मंत्री राजू वर्मा ने कहा कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा लगे तथा धर्म-जाति से बड़ा है, देश का तिरंगा। हर घर तिरंगा आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आजादी के 75वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए एक अभियान है।
श्री वर्मा ने कहा कि ध्वज के साथ हमारा संबंध हमेशा व्यक्तिगत से अधिक औपचारिक और संस्थागत रहा है। स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में एक राष्ट्र के रूप में ध्वज को सामुहिक रूप से घर लाना, इस प्रकार न केवल तिरंगे से व्यक्तिगत संबंध का एक कार्य, बल्कि राष्ट्र.निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी बन जाता है।
पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है। भारतीय ध्वज संहिता राष्ट्रीय ध्वज के प्रदर्शन के लिए सभी कानूनों, परंपराओं, प्रथाओं और निर्देशों को एक साथ लाती है।
यह निजी, सार्वजनिक और सरकारी संस्थानों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के प्रदर्शन को नियंत्रित करता है।