राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अगस्त। स्थानीय एक्सपर्ट जिम कोठारपारा में गत् दिनों नागपंचमी पर्व पर व्यायाम सामग्री (उपकरण) की पूजा-अर्चना की गई।
इस अवसर पर नवोदित बॉडी बिल्डर एवं पावर लिफ्टर खिलाडिय़ों का शौर्य प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व महापौर नरेश डाकलिया, पूर्व पार्षद जीतू शर्मा, समाजसेवी जयकिशन शर्मा, कुंदन गेंड्रे, अंजू बंजारे, गोलू यदु की उपस्थिति में खिलाडिय़ों कासम्मान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री डाकलिया ने जीवन में खेलों के महत्व को बताते कहा कि खेलों से हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं। शारीरिक व्यायाम से हमें आत्मविश्वास के स्तर पर निर्माण करना, खेल का नियमित अभ्यास करें तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं।
इस संबंध में एक्सपर्ट जीम के अध्यक्ष तामेश्वर बंजारे ने बताया कि पावर लिफ्टिंग में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रागनी साहू, डोमेन्द्र मंडावी, ओमप्रकाश मंडावी, डोमेश देवांगन, साक्षी राजपूत, बॉडी बिल्डिंग प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सुभाष रजक, रजनीश, बसंतकार, केवल साहू, आकाश सारथी, विनय बघेल, अनिकेत साहू, विनय सोनी, भागवत साहू, लक्ष्य कोर्राम, खिलेन्द्र सोनकर, गोपी सोनकर, करण सोनकर ने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन किया। जयकिशन शर्मा द्वारा खिलाडिय़ों को नगद राशि पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन गोपेन्द्र बंजारे ने किया। डॉ. रोहन सोनकर, राज खरे, जफर भाईए, मोनू भाटिया, मोहित साहू ने कार्यक्रम के सफल संचालन में अपना विशेष सहयोग दिया।