राजनांदगांव

खनिज का अवैध परिवहन तीन गाडिय़ां जब्त
03-Aug-2022 10:10 PM
खनिज का अवैध परिवहन तीन गाडिय़ां जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 गंडई,  3 अगस्त।
खनिज विभाग राजनंादगांव एक बार फिर अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई करते 3 गाडिय़ों की जब्ती की है। जिसमें दो हाईवा और एक माजदा गाड़ी शामिल है, जिसे गंडई थाना में अभिरक्षा में रखागया है। उक्त गाडिय़ों में मिट्टी एवं मुरूम भरा हुआ है। 

खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को एक वाहन को दोपहर करीब 3 बजे जब्त किया गया है। जबकि दो वाहनों को बीते रविवार को करीबन सवा 1 बजे पकड़ा गया। वाहन मालिकों का नाम-पता नहीं चल पाया है, लेकिन हाईवा ड्राइवर टालकेश्वर कुंजाम और हाईवा ड्राईवर प्रवीण यदु और माजदा वाहक पुन्नू यादव है। 

उक्त वाहनों का क्रमंाक क्रमश: माजदा सीजी-04-जेसी-8807, हाईवा क्रमांक सीजी-07-बीई-7747 और हाईवा सीजी-27-जी- 0107 है, जिन्हें खनिज विभाग द्वारा पकड़ा गया है एवं गंडई थाना के अभिरक्षा में रखा गया है।

गंडई थाना प्रभारी राजेश देवदास ने बताया कि  खनिज विभाग द्वारा संबंधित वाहनों को गंडई थाना की अभिरक्षा में रखवाया गया है। कार्रवाई किया जा रहा है। माईनिंग इंस्पेक्टर सुभाष साहू ने बताया कि  एक वाहन को शनिवार और दो वाहनों को रविवार को पकड़ा गया है, जिसे गंडई थाना के अभिरक्षा में रखा गया। मामले पर कार्रवाई जारी है।
 


अन्य पोस्ट