राजनांदगांव

वोट डालने के दो माह में युकां चुनाव नतीजों का अता-पता नहीं
03-Aug-2022 5:52 PM
वोट डालने के दो माह में युकां चुनाव नतीजों का अता-पता नहीं

चुनाव जनसंपर्क अफसर का दावा माहांत में नतीजे होंगे घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त।
करीब दो माह पूर्व युवक कांग्रेस की चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद से नतीजों को लेकर संगठन का रूख साफ नहीं है। 12 मई से 13 जून की दरम्यानी हुए सांगठनिक चुनाव में समूचे राज्य समेत राजनंादगांव से भी दर्जनों उम्मीदवार मैदान में थे। जिला और विधानसभा स्तर के पदों के लिए दावेदारों में जमकर मुकाबला हुआ। युवक कांग्रेस चुनाव के प्रावधान के तहत मतदाताओं ने वोटर आईडी  के आधार पर पहले सदस्यता ग्रहण की और उसके बाद दावेदारों के पक्ष में मताधिकार का प्रयोग किया। 

आगामी 12 अगस्त को चुनाव प्रक्रिया के लिए 60 दिन पूरे हो जाएंगे। राष्ट्रीय नेतृत्व में निष्पक्ष चुनाव के लिए राज्य में चुनाव कमीशनर की नियुक्ति की थी। वहीं जिला स्तरों पर डीआरओ और बीआरओ भी नियुक्त किए थे। राजनंादगांव जिले में यूथ चुनाव में काफी गहमा-गहमी रही। इस चुनाव के परिणाम कई नेताओं की राजनीतिक ताकत से जुड़ा हुआ है। दरअसल शीर्ष नेताओं ने अपने-अपने पसंद के उम्मीदवारों को पर्दे के पीछे से मदद किया है। जिसमें प्रमुख रूप से नवाज खान, महापौर हेमा देशमुख, कुलबीर छाबड़ा, निखिल द्विवेदी जैसे अन्य नेताओं ने पसंदीदा युवकों को भरपूर मदद की। ऐसे में उम्मीदवारों के हार-जीत से उक्त नेताओं की साख भी प्रभावित होगी। 

इस संबंध में युवक कांग्रेस चुनाव के जनसंपर्क अधिकारी मनोज शरण ने ‘छत्तीसढ़’ से कहा कि मतों की स्कूटनी के बाद इस माह के आखिरी में नतीजे घोषित किए जाएंगे। राज्यभर के 17 लाख मतदाताओं ने चुनावी प्रक्रिया में भाग लिया। इस वजह से नतीजों में देरी हो रही है। इस बीच स्थानीय दावेदारों की धडकऩे तेज हो गई है। चुनावी प्रक्रिया के आखिरी दौर में मतों की स्कूटनी की जाएगी, ताकि किसी भी तरह की फर्जीवाड़ा की जानकारी सामने आए।

उल्लेखनीय है कि 12 मई से 12 जून तक चले यूथ चुनाव के लिए ऑनलाइन के जरिये सदस्यता अभियान के लिए कई तरह के तकनीकी नियम तय किए गए थे। इस बार 4 पदों के लिए चुनाव कराए गए थे। जिसमें युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत प्रदेश महासचिव, जिलाध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष का पद शामिल था। 
 


अन्य पोस्ट