राजनांदगांव

खडग़ांव क्षेत्र में हिंसक हुआ हाथी दल
03-Aug-2022 5:47 PM
खडग़ांव क्षेत्र में हिंसक हुआ हाथी दल

बीती रात  ग्रामीण के घर को ढहाया, अनाज भी चट कर गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त।
जिले के खडग़ांव इलाके में दो दर्जन हाथियों का एक दल ग्रामीणों की जान-माल को जबर्दस्त नुकसान पहुंचा रहा है। पिछले तीन दिनों से खडग़ांव के अलग-अलग अंदरूनी गांवों में हाथी दल उत्पाद मचाए हुए हैं। गुजरी रात को ताड़ो गांव के एक ग्रामीण के घर को हाथी दल ने निशाना बनाया। करीब 20-25 हाथी पूरे इलाके में हिंसक होकर ग्रामीणों के घर और फसलों को रौंद रहे हैं। 

बुधवार को हाथियों का झुंड ताड़ो और अडज़ाल गांव के करीब चहल-कदमी करते नजर आया है। 
ताड़ो के रहने वाले चिंताराम उसारे नामक ग्रामीण के घर में हाथियों ने धावा बोल दिया। जान बचाकर ग्रामीण ने परिवार समेत नजदीक के गांव अड़ताल में शरण ली है। वन अधिकारियों के मुताबिक पीडि़त ग्रामीण का  अनाज भी हाथियों ने चट कर दिया है। वहीं अन्य सामान और ढाई फीट की दीवार को भी हाथियों ने धराशाही कर दिया है।

इस संबंध में मानपुर वन अनुविभागीय अधिकारी एएल खूंटे ने ‘छत्तीसगढ़’  को बताया कि ग्रामीण को हुए नुकसान की जांच की जा रही है। हाथी दल पर मैदानी अमला नजर रखे हुए हैं। इस बीच आसपास के इलाकों में वन अमले ने मुनादी कर लोगों को सतर्क रहने की नसीहत दी है। वहीं हाथियों की आवाजाही से जुड़ी जानकारियां भी साझा करने अफसरों ने अपील की है।

गौरतलब है कि  हाथियों की पहचान के लिए वन महकमे ने इस दल की हथनी को चंदा नाम से पहचान दी है। यानी चंदा हथनी के नेतृत्व में 4 बच्चे समेत 25 हाथी जंगल में भ्रमण कर रहे हैं।
 


अन्य पोस्ट