राजनांदगांव

जेल अधीक्षक से पूछे सवाल, कहा कोई गलती नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त। रेप के आरोपी विचाराधीन बंदी की मौत की घटना से परिवार ने बुधवार को जेल अधीक्षक से कई सवाल पूछे। जोगी कांग्रेस के नेता दीपक सोनी के नेतृत्व में मृतक के परिजनों ने स्थानीय जिला जेल में अधीक्षक के कक्ष में पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
अधीक्षक एसएल नेताम ने जेल प्रबंधन की ओर से अपना पक्ष रखा। उन्होंने सफाई देते कहा कि मृतक मोहित पटेल को उपचार के लिए तय समय पर अस्पताल भेजा गया था। उसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती गई थी।
इधर, 40 से 50 लोगों ने जेल परिसर में पहुंचकर घटना के संबंध में प्रबंधन से जानकारी भी मांगी। जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ परिजनों ने अधीक्षक के समक्ष आरोप लगाए कि लापरवाही के चलते विचाराधीन बंदी की मौत हुई है। जेल प्रबंधन ने बिंदुवार पूरे तथ्यों को सामने रखा।
गौरतलब है कि राजनंादगांव शहर के चिखली के रहने वाले मोहित पटेल की मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई। इस मामले को लेकर परिजनों ने जेल प्रबंधन और चिकित्सकों को दोषी ठहराया है। करीब 4 माह से मृतक रेप के आरोप में न्यायिक हिरासत में था। पेट दर्द की शिकायत के बाद उसे 29 जुलाई को उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।