राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 2 अगस्त। धोखाधड़ी के फरार आरोपी को मोहगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। मोहगांव थाना प्रभारी सतीश पुरिया ने बताया कि 5 माह पहले दरबांटोला की एक बुजुर्ग महिला से उसके चांदी के गहनों को सोने में बदलने का लालच देकर लूट लिया गया था और आरोपी लूट के बाद फरार हो गया था। उक्त आरोपी को पकड़ लिया गया ।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी सुखराम धुर्वे निवासी दरबानटोला थाना मोहगांव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पीडि़त हिरतबाई (85) को अज्ञात आरोपियों द्वारा 13 मार्च 2022 को मोहगांव रोड से मोटर साइकिल में बिठाकर साल्हेवारा से होते हुए धोबघट के पास उतारकर पीडि़त के पहने चांदी की सूतिया एवं हाथ के चांदी की ऐंठी वजन करीब 50 तोला कीमती करीब 30,000 रुपए को सोना बनाकर देंगे, कहकर ठगी कर ले गए थे। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज को देखने पर ग्रामीणों व गवाहों द्वारा पीछे बिठा हुआ व्यक्ति रामकुमार यादव निवासी राजाबाड़ा सिल्हाटी जिला कबीरधाम का होना बताने पर दबिश देकर हिरासत में लेकर शिनाख्तगी कार्रवाई कार्यपालिक दंडाधिकारी गंडई से कराई गई। जिसमें पीडि़ता ने उक्त आरोपी को घटना कारित करना बताया।
आरोपी रामकुमार यादव का मेमोरंडम कथन लेखबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया ।