राजनांदगांव

वन मंत्री के नाम एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 2 अगस्त। गंडई के बंसोड़ समाज ने अपनी मांगों को लेकर गंडई वन विभाग के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर वन मंत्री के नाम एसडीओ को ज्ञापन सौंपा।
मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों कंडरा समाज बांस की उपलब्धता नहीं होने के कारण परेशान हैं। समाज के लोगों ने बांस की समुचित व्यवस्था कर उपलब्ध कराने की मांग की है।
सूत्रों का कहना है कि पहले प्रति परिवार को 1500 बांस वन विभाग द्वारा सालाना दिया जाता था, परन्तु बीते कुछ वर्षों से 2-4 बांस डिपो को छोडक़र अधिकांश डिपो में प्रतिवर्ष 400-500 बांस से अधिक उपलब्ध नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण उनका पुश्तैनी व्यवसाय होने के बावजूद वे रोजगार के लिए भटक रहे हैं। इसी समस्या को लेकर छत्तीसगढ़ समेत गंडई में समाज द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते ज्ञापन सौंपा गया है।
बंसोड़ समाज ने अपने ज्ञापन में शासन द्वारा निर्धारित 1500 नग बांस को प्रति माह 125 नग के हिसाब से समय पर देने की मांग की। साथ ही बांस की सार्वजनिक नीलामी करने के पूर्व प्रदेश के कुल बंसोड की संख्या के आधार पर बांस आरक्षित करने, समस्त डिपो में मानक के अनुसार वर्षभर बांस उपलब्धता सुनिश्चित कराने आदेशित करने, शासकीय विभागों में लगने वाले बांस की विभिन्न वस्तुएं जैसे ट्री गार्ड सैला, टोकनी इत्यादि को सीधे कंडरा बंसोड समाज से लेने, बांस की आधुनिक उत्पादन का कडरा समाज को प्रशिक्षण देने व मार्केटिंग की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा कराए जाने समेत अन्य मांग शामिल हैं।