राजनांदगांव

बाइक चोरी का आरोपी 48 घंटे में पकड़ाया, बेचने की फिराक में था
02-Aug-2022 5:53 PM
बाइक चोरी का आरोपी 48 घंटे में पकड़ाया, बेचने की फिराक में था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अगस्त।
मोटर साइकिल चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने 48 घंटे में गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी गए मोटर साइकिल को जब्त कर लिया है। बताया गया कि आरोपी चोरी की मोटर साइकिल को बेचने की फिराक में था, तभी पुलिस सूचना के आधार पर आरोपी को धरदबोचा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 जुलाई को प्रार्थी भरत सिन्हा बापूटोला पुलिस चौकी चिचोला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि 29 जुलाई को ग्राम नारायणगढ़ जीई रोड़ किनारे स्थित साइकिल दुकान के सामने से उसकी मोटर साइकिल को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केके पटेल के निर्देश में चोरी गए मोटर साइकिल एवं अज्ञात चोर की पतातलाश किया जा रहा था, जो एक अगस्त को एक व्यक्ति ग्राम उरईडबरी पेट्रोल पंप के पास मोटर साइकिल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। 

इस सूचना पर थाना प्रभारी रामअवतार ध्रुव के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी चिचोला से सउनि विनोद कुमार वर्मा,  म.प्र.आर. एपी शीला, आरक्षक लीलाधर मंडलोई,  देवीलाल साहू, आशिष मानिकपुरी की टीम तैयार कर सूचना तस्दीक के लिए भेजा गया। 

पुलिस के अनुसार  ग्राम उरईडबरी पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति चोरी गए मोटर साइकिल के साथ खड़ा मिला, जिसे घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ किया गया, जिन्होंने अपना नाम रामदयाल चंद्रवंशी 45 साल निवासी ग्राम शिकारीटोला थाना छुरिया  का रहने वाला बताया व मोटर साइकिल को ग्राम नारायणगढ़ के पास से चोरी करना बताया। साथ ही चोरी की बाईक को बेचने के लिए ग्राहक ढंूढना बताया। पुलिस ने आरोपी रामदयाल चंद्रवंशी के कब्जे से चोरी गए उक्त मोटर साइकिल को जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट