राजनांदगांव

राजनांदगांव, 2 अगस्त। बच्चों का अश्लील चित्रण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने 67 (ख) आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस के अनुसार एक अगस्त को छुईखदान प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार साहू एवं स्टाफ ने आरोपी रामचंद गंधर्व (26 वर्ष) निवासी बुंदेली द्वारा अपने आईडी से नाबालिग बच्चों का अश्लील पोस्ट फेसबुक में अपलोड करने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 67-ख आईटी एक्ट के तहत अपराध घटित करना पाए जाने पर छुईखदान थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी रामचंद को एक अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक राजेश कुमार साहू, एएसआई नारायणलाल सिन्हा, प्र.आर. नंदकिशोर वैष्णव, प्र.आर. डामेन्द्र कौशिक, आरक्षक छत्रपाल पैंकरा, चालक आरक्षक भूषण चंद्रवंशी, आरक्षक अनिल नाथ योगी, आरक्षक सुशील साय पैंकरा, आरक्षक अतीश चंद्रवंशी, आर. विनोद पोर्ते का महत्वपूर्ण योगदान रहा।