राजनांदगांव

खडग़ांव क्षेत्र में हाथियों का उत्पात, दो ग्रामीणों का मकान क्षतिग्रस्त
02-Aug-2022 4:15 PM
खडग़ांव क्षेत्र में हाथियों का उत्पात, दो ग्रामीणों का मकान क्षतिग्रस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अगस्त।
राजनांदगांव जिले के खडग़ांव क्षेत्र में एक बार फिर हाथियों के आतंक से वनांचल के लोगों में दहशत व्याप्त है। हाथियों द्वारा गांव के दो मकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इसके अलावा गांव सहित आसपास के सडक़ों पर लगे संकेतकों और बोर्ड भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार कमकासुर गांव के कुदूमडीह जंगल में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात  से ही हाथी दल पहुंच गया  था। रात में ही ग्रामीणों ने हाथियों की चिंघाड़ भी सुनी थी। इसके बाद ग्रामीणों में दशहत थी। तडक़े हाथियों का दल उत्पात मचाना शुरू कर दिया। गांव के शिक्षक रामसहाय सलामे का मकान क्षतिग्रस्त कर दिया और सामानों को भी बुरी तरह रौंद दिया। इसके अलावा एक अन्य ग्रामीण के मकान को भी हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

सोमवार सुबह ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों  के माध्यम से वन विभाग को इसकी सूचना दी। इसके बाद टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन वन अमला भी केवल दल की निगरानी कर रहा है। बताया जा रहा है कि हाथियों का मिजाज बदला हुआ है। ग्रामीणों से शोर नहीं मचाने की अपील भी की जा रही है। हाथी अब भी कुदुमडीह जंगल में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाथियों के दल द्वारा उत्पात मचाए जाने को लेकर गांव की महिलाओं एवं बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है। यहीं सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है। इधर हाथी दल के उत्पात को देखते कमकासूर सहित आसपास के गांव में मुनादी कराई गई है। साथ ही हाथी दिखने परशोर नहीं मचाने की अपील भी की जा रही है। बताया जा रहा है कि अफसर लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि हाथी दल में बच्चे भी शामिल हैं।


अन्य पोस्ट