राजनांदगांव

जनता के भरोसे पर खरी उतरी राज्य सरकार-मिश्रा
02-Aug-2022 9:18 AM
जनता के भरोसे पर खरी उतरी राज्य सरकार-मिश्रा

राजनांदगांव, 1 अगस्त। विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव व भाजपा के प्रदर्शनों पर टिप्पणी करते छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु मिश्रा ने जारी बयान में कहा की छत्तीसगढ़ की जनता ने जो विशाल बहुमत कांग्रेस को दिया है और जो भरोसा दिखाया है उस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार शत-प्रतिशत खरी उतरी है। 5 साल के लिए जो घोषणा पत्र चुनाव के पहले जारी किया, उसमें 36 वादे थे। जिसमें से 30 वादे 4 साल पूर्ण होने से पहले ही पूरे हो भी चुके हैं। साथ ही कई जनहितकारी कार्य किए हैं। जिसमें मुख्यत: किसान कर्ज माफी जो कि शपथ लेते ही पूरी की गई। श्री मिश्रा ने भाजपा पर कटाक्ष करते कहा कि उन्हें कुछ भी कहने-करने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए कि 15 साल में उन्होंने छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ का जो शोषण किया है उसके बाद भी किस मुंह से वो जनता के हितैषी होने का ढोंग कर रहे हैं।  उन्होंने  कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता अब जाग चुकी है और सब कुछ समझती है और भाजपा के इन भ्रामक बहकावे में न आकर फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएगी।
 


अन्य पोस्ट