राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अगस्त। जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव आरएल ठाकुर ने शनिवार को जिले के डोंगरगांव एवं छुरिया विकासखंड के शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने माध्यमिक शाला घोरदा में बच्चों को बैगलेस-डे का मतलब बताया और उन्हें खेलकूद एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से अपना विकास करने प्रेरित किया। मा. शाला अर्जुनी में शाला निरीक्षण के दौरान बच्चे बैगलेस-डे के दिन पुस्तकालय में पुस्तक पढ़ते पाए गए।
जिला शिक्षा अधिकारी ने छुरिया ब्लाक अंतर्गत स्थित प्रा. शाला मा. शाला एवं शा. उ.मा. शाला बम्हनी चारभाठा का भी निरीक्षण किया। शा. उ.मा.शाला बम्हनी चारभाठा में बैगलेस-डे के अवसर पर शिक्षकों द्वारा बच्चों को कहानी गीत पर्यावरण की गतिविधियां कराते पाया गया, जिसे देखकर जिला शिक्षा अधिकारी प्रभावित हुए और उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते बच्चों की सराहना की। यहां डीईओ द्वारा बच्चों से प्रश्न पूछकर उनके ज्ञान का आंकलन भी किया गया। जिसमे बच्चों ने पूछे गए प्रश्नों का त्वरित जवाब दिया और इस शाला में अन्य सभी व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त पाई गई।
डीईओ ने छुरिया में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल एवं हिंदी माध्यम स्कूल के शालाओं का भी निरीक्षण किया और यहॉ व्यवस्था में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए। डीईओ आरएल ठाकुर के निरीक्षण के दौरान सभी शालाओं में शिक्षकगण अपने कत्र्तव्य पर उपस्थित पाए गए।