राजनांदगांव

केंद्रीय मंत्री स्मृति पर सस्ती लोकप्रियता का आरोप लगाना गलत - घासीराम
01-Aug-2022 9:50 PM
केंद्रीय मंत्री स्मृति पर सस्ती लोकप्रियता का आरोप लगाना गलत - घासीराम

राजनांदगांव, 1 अगस्त। खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर सस्ती लोकप्रियता का आरोप लगाने के लायक नहीं है, वे स्वयं बताए भाजपा शासनकाल में ठेले पर लाश लेकर सडक़ में क्या कर रही थी। सही मायने में वह सस्ती लोकप्रियता का खेल था। उक्त बातें भाजपा नेता व जिला किसान मोर्चा के महामंत्री घासीराम साहू ने जारी बयान में कहा। 

उन्होंने खुज्जी विधायक से सवाल करते कहा कि वर्तमान में प्रदेश में उनकी सरकार है, स्वास्थ्य मंत्री के करीबी हंै, फिर क्या वजह थी जो उनके ग्राम से महज 4 किमी दूर में एक आदिवासी युवक को इलाज के आभाव में मौत के मुंह में जाना पड़ा। 

श्री साहू ने कहा कि  खुज्जी विधायक को अपने पार्टी के नेताओं को महंगी व सस्ती का राजनीति पाठ पढ़ाएं, स्वयं सस्ती लोकप्रियता के लिए पति के ऊपर अपराध कायम हुआ, तब स्कूटी में राजधानी व क्षेत्र में घुमना, कद्दू काटना, धान का भारा सर में लेकर सोशल मीडिया में चलवाना, ये सस्ती लोकप्रियता नहीं है क्या? 

भाजपा नेता घासीराम साहू ने  कहा कि खुज्जी विधायक छन्नी साहू कभी अपने सरकार द्वारा दिए गए सर्व सुविधाओं को त्याग कर स्कूटी में घूमी, क्या यह दिखावा नहीं था क्या? स्कूटी का सफर खत्म कर 4 दिन में वापस अपने सर्व संसाधन को फिर वापस ले लिया गया।
 


अन्य पोस्ट