राजनांदगांव

कांवरियों ने बाबा का किया जलाभिषेक
01-Aug-2022 9:46 PM
कांवरियों ने बाबा का किया जलाभिषेक

राजनांदगांव, 1 अगस्त।  श्री मिथिला धाम गणेश हनुमान मंदिर में श्रावण महीने के तीसरे सोमवार को कांवडिय़ों की भीड़ रही। आज शिवनाथ नदी श्री गंगा घाट से कांवरियों द्वारा कांवड़ में जल भरकर श्री मिथिलाधाम मंदिर स्थित बाबा बैद्यनाथ का पंडित आदित्य एवं पीयूष पोतदार के नेतृत्व में दर्जनभर कांवरियों ने जलाभिषेक किया।

इस अवसर पर पंडित उग्र नारायण द्वारा जजमान मनोज चौधरी- अंबिका चौधरी द्वारा दुग्ध अभिषेक कराया गया। इस अवसर पर पूज्य गुरुदेव मोनी बाबा का चरण पादुका पूजन एवं आरती गुरु भक्तों द्वारा किया गया तथा महिला मंडली द्वारा हनुमान चालीसा श्री रामायण मास पारायण एवं रामनाम संकीर्तन किया गया।

 


अन्य पोस्ट