राजनांदगांव

पुलिस ने झिटिया में लगाया चलित थाना
31-Jul-2022 4:39 PM
पुलिस ने झिटिया में लगाया चलित थाना

ग्रामीणों को सायबर व पॉक्सो एक्ट की दी जानकारी

राजनांदगांव, 31 जुलाई। पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ द्वारा ग्राम झिटिया में गत् दिनों चलित थाना का आयोजन  कर ग्रामीणों को जागरूक कर प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया गया

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा जिले में चलाए जा रहे चलित थाना अभियान के तहत नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के मार्गदर्शन में चौकी तुमडीबोड़ पुलिस स्टॉफ द्वारा सामुदायिक भवन ग्राम झिटिया में चलित थाना का आयोजन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को महिला संबंधी अपराध  पॉक्सो एक्ट, महिलाओं एवं बच्चों संबंधित अपराध, टोनही प्रताडऩा इत्यादि के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर समझाईश दी।  साथ ही नशा से संबंधित शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू, गांजा, ड्रग्स, सुलोशन, सिरिंज आदि से होने वाले दुष्परिणामों के विषय में विस्तारपूर्वक समझाईश दी गई।

साथ ही सायबर संबंधी अपराध जैसे एटीएम फ्रॉड, ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी, चिटफंड कंपनियों के धोखाधड़ी से बचने के महत्वपूर्ण उपाय बताए गए। साथ ही ग्रामीणों को रोड एक्सीडेंट के कारण एवं यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने हेतु समझाइश दी गई।
 


अन्य पोस्ट