राजनांदगांव

जन्माष्टमी पर निकलेगी शोभायात्रा
31-Jul-2022 4:31 PM
जन्माष्टमी पर निकलेगी शोभायात्रा

राजनांदगांव, 31 जुलाई। नगर यादव समाज द्वारा आगामी 19 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यादव समाज के कौरिनभाठा स्थित सामाजिक भवन में आयोजित बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। पूनाराम यादव ने बताया कि यादव समाज की तीन प्रमुख शाखा झेरिया, कोसरिया एवं ठेठवार समाज के प्रमुख पदाधिकारियों एवं स्वजातीयजनों ने यादवों के ईष्ट देव भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने एकजुटता का परिचय देते जन्माष्टमी पर निकाले जाने वाले शोभायात्रा में यादव समाज की संस्कृतिक पहचान, राउत नृत्य, अखाड़ा एवं भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित भव्य चलित झांकी को शामिल करने का निर्णय लिया।

जन्माष्टमी के दिन सर्वप्रथम सुबह 8 बजे महारानी स्कूल के पास स्थित साहाड़ा देव की पूजा-अर्चना की जाएगी इसके पश्चात अपरान्ह 12 बजे से इसी परिसर से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें समाज के पदाधिकारी, गौटियागण, बड़े.-बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे सभी शामिल होंगे।
 


अन्य पोस्ट