राजनांदगांव

राहगीरों की परेशानी बढ़ी, दुर्घटना की बढ़ी आशंका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 31 जुलाई। नगर में चौक-चौराहों पर मवेशियों का जमावड़ा होने से राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है। जिससे सडक़ हादसों की संभावना प्रबल दिख रही है। इधर नगर पंचायत द्वारा मुहिम चलाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। साथ ही मवेशी पालकों के लिए कोई कड़ी प्रक्रिया नहीं चलाई जा रही है।
नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में मवेशियों से हो रहे हादसे से अंबागढ़ चौकी नगर आए दिन सुर्खियों में रहा है, लेकिन नगर पंचायत व उनकी टीम सडक़ पर बैठे मवेशियों को लेकर किसी प्रकार की कोई पहल नहीं की जा रही है। जिससे राहगीरों व चालकों को हादसों का शिकार होना पड़ता है। मुख्य मार्ग राजीव गांधी चौक से लेकर ईमाम चौक, अंबेडकर चौक, बस स्टैंड तिराहाए, बाजार एरिया में मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर के चौक-चौराहों में मवेशियों के बैठे रहने से आवाजाही से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नगर पंचायत के पास काऊ केचर होने के बाद भी उसका किसी प्रकार का उपयोग नहीं किया जा रहा है। वहीं नगर में मवेशियों के जमावड़े को लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा किसी प्रकार की कोई पहल नहीं की जा रही है। यहां भी नगर पंचायत के लिए बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है। आए दिन हादसे के बाद भी जनप्रतिनिधियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा है।
-----------