राजनांदगांव

जयंती पर पोस्ट ऑफिस चौक स्थित प्रतिमा में माल्यार्पण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जुलाई। झीरम नक्सल के दिवंगत नेता व राजनांदगांव के पूर्व विधायक उदय मुदलियार के जन्मदिवस पर रविवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद करते अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। स्थानीय पोस्ट ऑफिस चौक स्थित स्व. उदय मुदलियार और अलानूर भिंडसरा की प्रतिमा में उनके पुत्र जितेन्द्र मुदलियार समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने माल्यार्पण किया।
स्व. मुदलियार को याद करते पार्टी नेताओं ने उनके द्वारा राजनीतिक जीवन में किए गए उल्लेखनीय कार्यों का अनुसरण करने का संकल्प लिया। मुदलियार 90 के दशक में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष के रूप में मजबूत नेता के रूप में उभरे।
उन्होंने अपने कार्यकाल में कांग्रेस को संगठित किया। गुटबाजी से परे रहकर मुदलियार ने पूरी निष्ठा के साथ कांग्रेस को शहर तथा जिले में मजबूती प्रदान की। उनकी दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति को देखकर विरोधी भी मात खा जाते थे। राजनांदगांव शहर के दो बार विधायक रहे स्व. मुदलियार निर्विवाद नेता रहे।
इस दौरान स्व. मुदलियार के योगदान का स्मरण करते महापौर हेमा देशमुख, हफीज खान, जितेन्द्र मुदलियार, इकरामुद्दीन सोलंकी व अन्य नेताओं ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर चेतन भानुशाली, इकरामुद्दीन सोलंकी, राजेश चौहान, मामराज अग्रवाल, समद खान, अमित चंद्रवंशी, अशोक पंजवानी, अमित कुशवाहा, नितिन बत्रा समेत अन्य कांग्रेसी एवं युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल थे।