राजनांदगांव

गंडई, 31 जुलाई। साल्हेवारा से एमपी जाने वाले मार्ग में खड़ी एक कार को लापरवाही और तेज गति बोलेरो चालक ने बाइक वाले को बचाने के फेर में ठोंक दिया। इस घटना से कार को पीछे से क्षति पहुंचने की खबर है।
मिली जानकारी के अनुसार साल्हेवारा से एमपी जाने वाले मुख्य मार्ग पर होंडा मोटर साइकिल शो-रूम के पास खड़ी कार को बोलेरो जो सााल्हेवारा से एमपी की ओर से तेज गति एवं लापरवाही से जा रहा था, तभी एक मोटर साइकिल चालक को बचाने के फेर में खड़ी कार को ठोकर मार दिया। जिसकी वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। उक्त मामले पर सूमो कार मालिक ने सालहेवारा थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार गत् दिनों आरिफ अली (23 वर्ष) निवासी साल्हेवारा अपनी कार को साल्हेवारा से एमपी जाने वाले मार्ग पर स्थित होंडा मोटर साइकिल शो-रूम के पास रोड के बाएं साइड में खड़ी किया गया।
इसी दौरान लगभग दोपहर 12 बजे साल्हेवारा से एमपी जाने वाले मार्ग पर आने वाले बोलेरो कार के चालक द्वारा बाइक चला रहे चालक को बचाने के चक्कर में टाटा सूमो कार को रगड दिया। जिससे वाहन के पीछे का बाडी क्षतिग्रस्त हो गया। उक्त मामले को लेकर सालहेवारा थाना में आवेदक ने आवेदन दिया है। वहीं थाना मे धारा 427 दर्ज किया गया है।