राजनांदगांव

चाकू से आटो मिस्त्री पर जानलेवा हमला
31-Jul-2022 1:41 PM
 चाकू से आटो मिस्त्री पर जानलेवा हमला

डोंगरगढ़ के मुरमुंदा की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जुलाई।
  डोंगरगढ़ के मुरमुंदा गांव में रविवार सुबह चाकूबाजी का मामला सामने आया है। वारदात के पीछे आटो मरम्मत में देरी वजह बनी है। आरोपी ने तय समय पर आटो  सुधारकर वापस नहीं लौटाने से नाराज होकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मुरमुंदा में आज सुबह 11 बजे आटो मिस्त्री किशन साहू के पास  एक आटो चालक रामकुमार साहू पहुंचा। चालक ने कुछ दिन पहले अपना आटो सुधारने के लिए मिस्त्री को दिया था। मिस्त्री द्वारा निर्धारित दिन में आटो को सुधारकर नहीं देने से नाराज होकर चालक ने चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। इस घटना में आटो मिस्त्री के पेट के नीचे के हिस्से और जांघ में गंभीर चोंटे आई हैं।

पुलिस के मुताबिक सब्जी काटने वाली 9 इंच की लंबी चाकू से आरोपी ने मिस्त्री पर वार किया है। जिसके चलते उसे लहुलुहान हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनंादगांव रिफर किया गया है। चाकूबाजी के आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में डोंगरगढ़ एसडीओपी केके पटेल ने ‘छत्तीसगढ़’ बताया कि घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। धारा 307 और आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

 


अन्य पोस्ट