राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जुलाई। पुलिस ने अवैध रूप से तंबाकू परिवहन की सूचना पर एक कार से 200 किलो तम्बाकू को जांच के दौरान पकडक़र कार्रवाई की है। जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है। इसके अलावा परिवहन में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रामपुर के पास से 29 जुलाई को वाहन चेकिंग के दौरान बागनदी की ओर से आ रही वाहन आर्टिका कार को रोककर चेक किया गया। जिसमें 5 नग सफेद रंग के कार्टून में प्रत्येक कार्टून में 200-200 नग सुपर प्रीमियम चलिटी लिखा तम्बाखू प्रत्येक पैकेट में 200-200 ग्राम कुल 1000 पैकेट कुल मात्रा 200 किलो ग्राम कीमती एक लाख 50 हजार रुपए मिला, जिस पर वाहन चालक घनश्याम सेंडे (32 वर्ष) निवासी सामर्थ नगर लाखनी जिला भंडारा महाराष्ट्र को वैध कागजात मांगने पर कोई कागजात नहीं होना बताने पर धारा 102 जाफौ के तहत उक्त तम्बाकू एवं घटना में प्रयुक्त वाहन आर्टिका कीमती 8 लाख रुपए कुल कीमती 9 लाख 50 हजार रुपए को जब्त कर विधिवत कार्रवाई की गई। पुलिस चौकी चिचोला क्षेत्र में लगातार गश्त पेट्रोलिंग एवं चेक पाईंट लगाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखकर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।