राजनांदगांव

ठग ने बिजली बिल भुगतान के तरीकों की जानकारी के नाम पर खाते की ली जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जुलाई। ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। शनिवार को एक जालसाज ने ऑनलाइन सेवानिवृत्त एक वन अफसर के खाते से पेंशन की राशि को पार कर दिया। रिटायर वन अफसर इससे पहले कुछ समझ पाते, उनके खाते से हर दो-तीन मिनट में 4 से 5 बार 2 लाख रुपए ठग ने खाते से उड़ा दिए। ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए पीडि़त रिटायर अफसर ने एसपी से मुलाकात कर फौरन मामले में न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
मिली जानकरी के मुताबिक वन महकमे के एसडीओ पद से सेवानिवृृत्त हुए आरएल गजभिये को बिजली बिल के संबंध में एक मैसेज उनके मोबाइल में मिला। जिसमें उन्हें बिजली बिल भुगतान के संबंध में आवश्यक जानकारी देने ठग ने एक नंबर मैसेज में भेजा। इसके बाद पीडि़त सेवानिवृत्त अफसर ने उक्त नंबर में कॉल कर दिया। कॉल के जरिये संपर्क होते ही ठग ने आपसी बातचीत में एक पिनकोड की जानकारी ले ली और उसके बाद हर मिनट के अंतराल में उनके खाते से 2 लाख रुपए पार हो गए।
मार्च 2022 में सेवानिवृत्त हुए वन अफसर गजभिये की यह राशि बैंक में बतौर पेंशन जमा थी। ऑनलाइन ठग ने बिजली बिल के संबंध में जानकारी लेने और अन्य सुविधा के नाम पर वन अफसर के साथ संवाद कर उक्त रकम को उड़ा दिया। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर से मिलकर अपने साथ हुए धोखाधड़ी की शिकायत करते सेवानिवृत्त अफसर ने न्याय की गुहार लगाई है। श्री गजभिये मानपुर वन अनुभाग में एसडीओ के तौर पर लंबी सेवा की। फिलहाल वह नांदगांव शहर के शांतिनगर स्थित पैतृक निवास में रहते हैं। बताया जा रहा है कि पेंशन की राशि के बैंक खाते से पार होने से वह काफी परेशान हैं। एसपी ने उन्हें पूरा सहयोग करने व न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।