राजनांदगांव

सीएम, सांसद, महापौर व जनप्रतिनिधियों का जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जुलाई। शहर के पटरी पार स्थित गौरीनगर के रहवासियों के लिए आवागमन में बाधक बने रेल्वे फाटक से निजात पाने के लिए लंबे समय से रेल्वे अंडरब्रिज की मांग की जा रही थी। जिसके लिए अब मंजूरी मिल गई है। गौरीनगर रेल्वे अंडरब्रिज की मंजूरी मिलने से पटरीपार वासियों में हर्ष व्याप्त है। गौरीनगर निवासी एवं छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान ने इसे क्षेत्र की जनता की जीत बताते जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है।
श्री खान ने कहा कि रेल्वे अंडरब्रिज मांग के संबंध में पूर्व सांसद व खैरागढ़ के विधायक रहे स्व. देवव्रत सिंह की रेल्वे मंत्रालय से स्वीकृति दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने वर्तमान सांसद संतोष पांडे के प्रयासों की भी सराहना की तथा कहा कि रेल्वे प्रशासन जितनी जल्दी हो सके गौरीनगर अंडरब्रिज का काम प्रारंभ कराए, ताकि गौरीनगर वासियों को आवागमन में हो रही तमाम तरह की परेशानियों से शीघ्र निजात मिल सके। श्री खान ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, महापौर हेमा देशमुख, पूर्व महापौर मधुसूदन यादव, पूर्व महापौर नरेश डाकलिया समेत अन्य लोगों का आभार प्रदर्शन किया है।