राजनांदगांव

नक्सल क्षेत्र के बच्चों को थानेदार ने दी तालीम
30-Jul-2022 4:09 PM
नक्सल क्षेत्र के बच्चों को थानेदार ने दी तालीम

पाटनवासड़ी के स्कूल में बच्चों की ली क्लास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जुलाई।
नक्सल क्षेत्र पाटनवासड़ी के स्कूली बच्चों के लिए शुक्रवार का दिन तालीम के लिहाज से अलग अनुभव वाला रहा। कारण रोज की तरह नियमित शिक्षक के बजाय वर्दीधारी शिक्षक से  क्लास में पुस्तकीय ज्ञान के अलावा शारीरिक और अन्य विषयों की शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिला।

दरअसल नक्सल क्षेत्र पाटनवासड़ी के विद्यार्थियों को मोहला थानेदार आशीर्वाद रहटगांवकर ने दीन-दुनिया  के वर्तमान परिदृश्य में चल रहे गतिविधियों के अलावा इतिहास और गणित के सवालों से बच्चों को ज्ञानवर्धक  जानकारी दी। यह पहला मौका है जब वर्दी में एक शिक्षक के तौर पर थानेदार को सामने पाकर बच्चों को तालीम का अवसर मिला। मोहला थानेदार श्री रहटगांवकर ने स्कूल का रूख गश्त से लौटने केदैरान किया। पाटनवासड़ी नक्सलियों के दखल वाला इलाका है। ऐसे में सुरक्षा की परवाह किए बगैर थानेदार ने स्कूल में मौजूद बच्चों को करीब दो घंटे अध्यापन कराया।


अन्य पोस्ट