राजनांदगांव

राजनांदगांव, 30 जुलाई। नगर साहू संघ राजनांदगांव का निर्वाचन 31 जुलाई को सुबह 10 बजे जिला साहू सदन जिला चिकित्सालय के सामने राजनांदगांव मे होगा।
जिला महामंत्री अमरनाथ साहू ने बताया कि जिलाध्यक्ष कमलकिशोर साहू के दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन में जिला साहू संघ के पंजीकरण अधिनियम के तहत निर्वाचन कराया जा रहा है। जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना अनुसार कुल 8 पदो पर चुनाव होना है। जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष दो, संगठन सचिव, सहसचिव दो, उप कोषाध्यक्ष व अंकेक्षक शामिल हैं। सामाजिक नियमानुसार सचिव व कोषाध्यक्ष का मनोनयन निर्वाचित अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा। इस निर्वाचन में नगर निगम क्षेत्र के वार्ड ईकाई के कुल 236 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं। निर्वाचन कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने निर्वाचन दल का गठन किया गया है।
जिसमें पर्यवेक्षक विवेक साहू जिला कोषाध्यक्ष, मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र साहू जिला उपाध्यक्ष, सहायक निर्वाचन अधिकारी हेमंत साहू तहसील अध्यक्ष डोंगरगांव, तारा साहू उपाध्यक्ष, भुवाल साहू उपकोषाध्यक्ष, अंजोर सिंह अंकेक्षक, पूर्णिमा साहू सहसचिव होंगे। जिलाध्यक्ष कमलकिशोर साहू व महामंत्री अमरनाथ साहू ने नगर साहू संघ के मतदाताओं से निर्वाचन मे भाग लेने की अपील की है।