राजनांदगांव

अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का मेयर ने किया भूमिपूजन
30-Jul-2022 3:53 PM
अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का मेयर ने किया भूमिपूजन

राजनांदगांव, 30 जुलाई। नगर विकास की कड़ी में नगर निगम द्वारा मूलभूत सुविधा रोड-नाली के अलावा सामुदायिक भवन, उद्यान, मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौंदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने वार्ड नं. 16 में महापौर निधि अंतर्गत 3. लाख रुपए की लागत से हनुमान मंदिर के पास सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु समेत अमीन हुड्डा,  मंदिर के पुजारी श्री तिवारी समेत अन्य लोग शामिल थे।

कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि नगर निगम द्वारा मूलभूत सुविधा रोड-नाली निर्माण सहित राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत सामुदायिक भवन, मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौंदर्यीकरण, उद्यान निर्माण कार्यों के लिए शासन द्वारा स्वीकृत राशि से सभी वार्डों में विकास कार्य कराए जारहे हैं। इसी कड़ी में आज महापौर निधि अंतर्गत वार्ड नं. 16 में हनुमान मंदिर के पास सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया जाएगा। जिसका भूमिपूजन किया जा रहा हैै।
उक्त निर्माण कार्य प्रारंभ कर गुणवत्ता के साथ समय- सीमा में पूर्ण कराया जाएगा, ताकि वार्डवासियों को इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर उप अभियंता डागेश्वर गर्ग सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट