राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जुलाई। अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध धरपकड़ विशेष अभियान की कड़ी में थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े एवं थाना स्टाफ द्वारा विशेष मुहिम चलाकर दो शराब कोचियों को शराब परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 जुलाई को हरेली त्यौहार के मद्देनजर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने व अपराध पतासाजी के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान ग्राम भ्रमण के दौरान ग्राम बिहरीकला के पास मेन रोड में एक मोटर साइकिल चालक अपनी मोटर साइकिल में एक बड़ा सा थैला में कुछ रखे जैसा लगा, जिसे रोककर नाम-पता पूछने पर अपना नाम टीका दास (27 वर्ष) निवासी वार्ड नंबर 12 बाजारपारा अंबागढ़ चौकी बताया। थैला को जांच करने पर थैला के अंदर रखे 80 पौवा देशी प्लेन शराब बरामद हुआ। टीका दास से पूछताछ करने पर उपरोक्त शराब को ग्राम कौड़ीकसा के हरिओम यदु का होना बताया। उपरोक्त शराब के संबंध में हरिओम यदु (52 वर्ष) निवासी कौड़ीकसा से पूछताछ करने पर अपना शराब होना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों का कृत्य आबकारी अधिनियम का पाए जाने से उपरोक्त 80 पौवा शराब कीमती 6400, नगदी 100 तथा परिवहन करने में उपयोग किए पुरानी इस्तेमाली हीरो सीडी डीलक्स बिना नंबर का कीमती लगभग 10000 जुमला कीमती 16,500 को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में आरोपी भूपेश सिन्हा (27 वर्ष) निवासी चिल्हाटी के विरुद्ध मुखबिर सूचना के आधार पर 6 बोतल सिंबा कंपनी का बीयर को जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।