राजनांदगांव

चोरी का 8 मोबाइल जब्त
30-Jul-2022 3:38 PM
चोरी का 8 मोबाइल जब्त

राजनांदगांव, 30 जुलाई। चिखली चौकी पुलिस द्वारा आठ हजार पॉंच सौ रुपए के 8 नग चोरी का मोबाइल को जब्त कर कार्रवाई की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि शिक्षक नगर में एक युवक चोरी का मोबाइल बेचने ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर चिखली चौकी प्रभारी भोला सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम ने शिक्षक नगर पहुंचकर घेराबंदी कर एक विधि से संघर्षरत बालक को पकडक़र कारवाई की। बताया गया कि स्टेशनपारा क्षेत्र में अलग-अलग सूनसान घर व दुकानों से विभिन्न कंपनियों के 8 नग मोबाइल चोरी करना बताया एवं चोरी का मोबाइल कुल 8 नग कीमती लगभग 85000 रुपए को बरामद कराया। उक्त मोबाइल को विधि से संघर्षरत बालक से धारा 41(14) जाफो  379 भादवि के तहत समक्ष गवाहन जब्त किया गया।
 


अन्य पोस्ट