राजनांदगांव

राजनांदगांव, 30 जुलाई। नाबालिग को अपहरण करने में सहयोग करने वाले आरोपी पर पुलिस ने कार्रवाई करते जेल भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने मानपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिग लडक़ी 7 जून 2022 को घर से बिना बताए कहीं चली गई है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान पीडि़ता को 10 जून को दस्तयाब किया गया। पीडि़ता ने अपने बयान में अपने साथ दुष्कर्म होना बताया। इस पर प्रकरण में 366, 376(2)(ढ) भादवि 3, 4 पास्को एक्ट जोडक़र 13 जून 2022 को आरोपी शिवकुमार उसेंडी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । पीडि़ता द्वारा अपने कथन में बताया गया कि आरोपी शिवकुमार उसेंडी के अलावा उसका दोस्त हिरेसिंग उसारे (22 वर्ष) निवासी ग्राम मरदेल थाना मोहला का 7 जून की शाम अपनी मोटर साइकिल में शिवकुमार उसेंडी के साथ लेने आए, जहां पर मुझे अपनी मोटर साइकिल में बिठाकर ढब्बाए मेढ़ा की ओर ले गए। हिरेसिंग उसारे आरोपी शिवकुमार के साथ नाबालिक लडक़ी के अपहरण में सहयोग करने पर प्रकरण में सह आरोपी बनाया गया। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में विवेचना के दौरान थाना प्रभारी लक्ष्मण केंवट के नेतृत्व में थाना मानपुर पुलिस द्वारा 28 जुलाई को आरोपी के सकुनत में जाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसे गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड में भेजा गया।