राजनांदगांव

शराब परिवहन करते 159 पाव बरामद, आरोपी को भेजा जेल
30-Jul-2022 3:37 PM
शराब परिवहन करते 159 पाव बरामद,  आरोपी को भेजा जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जुलाई।
जिले में चलाए जा रहे अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा की धरपकड़ अभियान के तहत कोतवाली पुलिस और पीसीआर स्कॉट की संयुक्त टीम ने शराब परिवहन करते एक आरोपी के पास से 159 नग पाव बरामद कर कार्रवाई की है। पुलिस ने माननीय न्यायालय के आदेश से जेल दाखिल किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी नरेश पटेल के निर्देशन में कोतवाली थाना की टीम एवं पीसीआर स्कॉट द्वारा संयुक्त रूप से 27 जुलाई को रात्रि 9 बजे मुखबीर की सूचना के आधार पर जिला कार्यालय के सामने मेन रोड पर नाकाबंदी कर एक व्यक्ति को मोटर साइकिल में बड़ी मात्रा में शराब लेकर अवैध बिक्री करने ग्राम रेवाडीह की ओर से शहर आने की सूचना पर नाकाबंदी की। सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान आरोपी संजय देवांगन (34 वर्ष) निवासी शंकरपुर को दो नग थैला में अलग-अलग रखे कुल 159 नग देशी प्लेन का पाव परिवहन करते जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अजमानती अपराध घटित करने से गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया तथा थाना कोतवाली में अपराध कमाक 678/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम कर मामला विवेचना मे होने से आरोपी के खिलाफ  ज्यु. रिमांड तैयार कर 27 जुलाई को न्यायालय में पेश किया गया।   माननीय न्यायालय के आदेश से जेल दाखिल किया गया है।  उपरोक्त कार्रवाई में  थाना कोतवाली से सउनि श्याम ठावरे, पीसीआर सउनि संतोष सिग, आरक्षक जोगेश राठौर, सुनील यादव का योगदान रहा।
 


अन्य पोस्ट