राजनांदगांव
पटियाला से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटा जवान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जुलाई। नेताजी सुभाष राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान पटियाला में कोच प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए छत्तीसगढ़ से एकमात्र राजनांदगांव के कंट्रोल रूम डायल-112 में पदस्थ आरक्षक कामता यादव का चयन हुआ था। सिक्स वीक स्पोर्टस कोचिंग सेशन मई-जून 2022 के लिए एथलेटिक्स के लिए चयन हुआ था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेताजी सुभाष राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान पटियाला में एथलेटिक्स के लिए छत्तीसगढ़ से एकमात्र राजनांदगांव जिले के आरक्षक कामता यादव का कोच प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए चयन हुआ था, जो छह सप्ताह के सर्टिफिकेट कोर्स कर राजनंादगांव पहुंचे। 29 जुलाई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनंादगांव में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा उन्हें शुभकामनाएं दी गई।
ज्ञात हो कि आरक्षक कामता प्रसाद यादव वर्तमान में कंट्रोल रूम डायल-112 में पदस्थ होकर पुलिस लाइन राजनांदगांव में लगभग 70 से 80 बच्चों को पुलिस, एसएससी, आर्मी, फारेस्ट में जाने के लिए ट्रेनिंग दे रहे।