राजनांदगांव

30 पौवा के साथ आरोपी पकड़ाया
29-Jul-2022 4:11 PM
30 पौवा के साथ आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जुलाई।
अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ बसंतपुर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 30 पौवा बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी प्रफुल्ल  ठाकुर के निर्देशन में शहर में अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर कार्रवाई करने के निर्देश पर बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवनी के नेतृत्व में लगातार कार्रवाई की जा रही है।  पेट्रोलिंग के दौरान अवैध शराब बिक्री करने की मुखबीर कीसूचना पर 27 जुलाई को बसंतपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में मोहारा नदी के पास अवैध शराब बिक्री करने के लिए एक व्यक्ति शराब रखा हुआ था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसने अपना नाम दौवा प्राजपति 48 वर्ष निवासी मोहारा बताया। उसके कब्जे से 30 पौवा देशी प्लेन कीमती 2400 रुपए को जब्त किया गया।

पुलिस द्वारा शराब बिक्री करने के संबध्ंा में वैध दस्तावेज मांगा गया, जो किसी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं होना बताया।
आरोपी के खिलाफ अपराध धारा सदर  34 (2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से अपराध क्रमांक 550/2022 कायम किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट