राजनांदगांव

ज्वेलरी दुकान से लाखों के जेवर पार
28-Jul-2022 1:52 PM
ज्वेलरी दुकान से लाखों के जेवर पार

कामठी लाइन में बीती रात हुई घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जुलाई। 
शहर के व्यापारिक मार्ग कामठी लाइन में गुजरी रात को एक जौहरी दुकान से लाखों रुपए के जेवरात पार हो गए। शुरूआती जानकारी में लाखों रुपए से अधिक के स्वर्ण आभूषण चोरी होने की आशंका है।
मिली जानकारी के मुताबिक कामठी लाइन और रामाधीन मार्ग के एक गली में स्थित अरविंद ज्वेलर्स में आज सुबह ताला टूटने की जानकारी सामने आई। इसके बाद दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। उक्त ज्वेलर्स के संचालक शांतिलाल सुराना हैं। वह घर में ही ज्वेलरी की दुकान को संचालित करते हैं।

इधर शहर के व्यापारिक मार्ग में चोरी की घटना होने से अन्य व्यापारियों में हडक़ंप की स्थिति निर्मित है। वहीं व्यापारियों ने पुलिस की गश्त पर सवाल उठाए हैं। इधर घटनास्थल के इर्द-गिर्द अन्य व्यापारियों के सीसीटीवी कैमरे भी हैं। इसके बावजूद अज्ञात चोरों ने सेंध मार दिया। कोतवाली थाना प्रभारी नरेश पटेल का कहना है कि चोरी का मामला सामने आया है। कारोबारी द्वारा विस्तृत जानकारी देने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट