राजनांदगांव

वाहन की ठोकर से चाचा की मौत, भतीजा घायल
27-Jul-2022 3:14 PM
वाहन की ठोकर से चाचा की मौत, भतीजा घायल

गंडई, 27 जुलाई। अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक में सवार चाचा की मौत हो गई, वहीं भतीजा घायल हो गया।
घायल भतीजा गुमान सिंह यादव (32 वर्ष)  ने अपने बयान में बताया कि वह  सोमवार रात करीब 8.30 बजे अपने चाचा जीवराखन यादव के साथ उनकी मोटर साइकिल से ग्राम बिरनपुरकला से अपने घर नरोधी जाने के लिए निकले थे। मोटर साइकिल को जीवराखन चला रहा था और वह पीछे बैठा था।

रात्रि करीब 8.45 बजे वह ग्राम कालेगोंदी पहुंचे थे, तभी गंडई की ओर से एक अज्ञात वाहन द्वारा तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाते  सामने से ठोकर मार दी। इस घटना से दोनों गिर गए।  जीवराखन को सिर एवं चेहरे में गंभीर चोंट आने की वजह से उसकी मौकेपर ही मौत हो गई और मुझे सिर व दाहिने हाथ की हथेली एवं दाहिने पैर के पांव में चोंट पहुंची है।

घटना की सूचना  के बाद डायल-112 व 108 मौके पर पहुंची दोनों को अस्पताल ले जाया गया। उक्त मामले में गंडई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट