राजनांदगांव

बेरोजगारों को भत्ता नहीं मिलने से भडक़े भाजयुमो कार्यकर्ता
26-Jul-2022 3:21 PM
बेरोजगारों को भत्ता नहीं मिलने से भडक़े भाजयुमो कार्यकर्ता

भाजपा नेताओं की मौजूदगी में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जुलाई।
भाजयुमो ने मंगलवार को चुनाव पूर्व बेरोजगारों को भत्ता देने के वादे को पूरा नहीं करने के विरोध में जोरदार सरकार विरोधी प्रदर्शन किया। स्थानीय जयस्तंभ चौक में सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए। युवा मोर्चा के अध्यक्ष मोनू बहादुर के नेतृतव में युवाओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

उन पर बेरोजगारों को छलने का आरोप लगाते कहा कि सत्ता में आने के लिए कांग्रेस ने 2500 रुपए भत्ता देने का ऐलान किया था। साढ़े तीन साल के कार्यकाल में युवाओं को भत्ता देने के मामले में सरकार ने आंखे मूंद ली।
भाजयुमो नेताओं का आरोप है कि महज वोट बटोरने की नियत से शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी देने का भी कांग्रेस सरकार ने वादा किया था। सरकार के कार्यकाल में न तो भत्ता मिला और न ही नौकरी। इससे पहले जयस्तंभ चौक में नारेबाजी के बाद एक रैली की शक्ल में भाजयुमो कार्यकर्ता पुराने तहसील भवन स्थित एसडीएम कार्यालय का घेराव करने के लिए मार्च किया, लेकिन कड़ी सुरक्षा के चलते भाजयुमो कार्यकर्ता भीतर प्रवेश नहीं कर पाए।

इसदौरान वहां काफी पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की गहमा-गहमी रही।  भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव, नीलू शर्मा की उपस्थिति में एसडीएम अरूण वर्मा को ज्ञापन सौंपते  भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि बेरोजगारों को कांग्रेस सरकार ने धोखा दिया है। सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

सीएम का फूंका पुतला
बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे पर भाजयुमो ने शहर के तीन स्थानों में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। पुलिस जवानों को चकमा देते हुए मानव मंदिर चौक, गुरूनानक चौक तथा एसडीएम कार्यालय के सामने पुतला फूंका गया। भाजयुमो ने पूरे मामले को लेकर सरकार पर वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया।   पुतला दहन और ज्ञापन सौंपने के दौरान तरूण लहरवानी, किशुन यदु, मधु बैद, गोलू सूर्यवंशी,  शिव वर्मा, प्रखर श्रीवास्तव, नोवेल वर्मा, मणिभास्कर गुप्ता, सुमित भाटिया, आशीष जैन, नितेश नायक, आशीष डोंगरे, प्रहलाद सिन्हा समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट