राजनांदगांव

567 बच्चों के आवेदन अकारण निरस्त करने के थे आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जून। सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव में कक्षा पहली में प्रवेश की पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ की गई है। यहां तक कि लाटरी के पूर्व पालकों को आवेदन निरस्त होने के कारणों से बखूबी वाकिफ करवा दिया गया था।
उल्लेखनीय है कि सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव के प्रबंधन पर यह आरोप लगे थे कि कक्षा पहली में 567 बच्चों के आवेदन अकारण निरस्त कर दिए गए और पालकों को धोखे में रखते उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई। शिकायत पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर जिला मिशन समन्वयक रश्मि सिंह को पूरे मामले की सूक्ष्म जांच कर रिपोर्ट सौंपने आदेशित किया।
जांच कार्रवाई से यह स्पष्ट हुआ कि स्कूल के प्राचार्य पर लगाए गए तमाम आरोप बेबुनियाद व निराधार है। प्रवेश में कहीं कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है।
कुल आवेदनों की संख्या 1083 थी। जिनमें से परीक्षण उपरांत 516 दुरूस्त पाए गए और 567 आवेदनों को निरस्त किया गया। आवेदन निरस्त होने के कारणों में निर्धारित उम्र, एक ही आवेदक द्वारा कई बार आवेदन, आवेदक द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार के आवेदन, ऑफलाइन आवेदन लिया गया, किन्तु ऑनलाइन आवेदन किया जाना आदि शामिल है।
निरस्त किए गए आवेदन कारण सहित संस्था में उपलब्ध है। कोई भी पालक कार्यालयीन समय में तत्संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकता है। लॉटरी के पूर्व प्राचार्य द्वारा पालकों को निरस्त किए गए आवेदनों के कारण और उनकी संख्या बता दी गई थी।