राजनांदगांव

संघ ने वितरित किया दूध
02-Jun-2022 8:41 PM
 संघ ने वितरित किया दूध

राजनांदगांव, 2 जून। समाजसेवी संस्था समाज सेवक संघ द्वारा 1 जून विश्व दुग्ध दिवस पर कौरिनभाठा बस्ती में दूध वितरित किया गया। इस दौरान संघ के अध्यक्ष संजीव सिंघल के साथ संघ की कार्यकारिणी सदस्य करीना धनकर एवं लीना धनकर थी। इस अवसर पर श्री सिंघल ने कहा कि दूध एक संपूर्ण एवं पौष्टिक आहार है। भारत दुग्ध उत्पादन में सर्वोच्च स्थान पर रहा है एवं श्वेत क्रांति के माध्यम से दूध के उत्पादन को निरंतर बढ़ाया है।


अन्य पोस्ट